Nitin Menon was included in the ICC Elite Panel of Umpires for the 2020-21 season | वनइंडिया हिंदी

2020-06-29 91

India's Nitin Menon was on Monday included in the International Cricket Council's (ICC) Elite Panel of Umpires for the 2020-21 season. The young Indian umpire replaces England's Nigel Llong in ICC's Elite Panel of Umpires.The 36-year-old, who has officiated in three Tests, 24 ODIs and 16 T20Is, is only the third from India to make it to the prestigious panel.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल की ओर से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खूशखबरी आई, आईसीसी ने अंपायरों के एलीट पैनल में भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को शामिल कर लिया है। पिछले कुछ समय से आईसीसी के एलीट पैनल में कोई भी भारतीय अंपायर शामिल नहीं था। नितिन मेनन को आईसीसी ने इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सेशन के लिये अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है।

#NitinMenon #ICCElitePanel #Indianumpire